क्या आप Funny Short Stories Hindi में सर्च कर रहे है अगर हां, तो आज हम आपको 2020 की कुछ बेस्ट 10 शार्ट फनी स्टोरीज हिंदी में दे रहे है.
जिनको पढ़ कर आप अपना हसी रोक नि पायेगे. आप सभी फनी स्टोरीज को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है आप स्टोरी अपने दोस्तों को whatsapp, facebook कही भी शेयर कर सकते है.
![]() |
Best 10 Funny Short Stories Hindi |
Funny stories | Hindi funny Stories | Funny Stories Hindi | Best funny stories | Whatsapp Funny Stories | Short funny stories| Short funny stories in Hindi| Whatsapp short funny stories | 2020 best funny stories
Funny Short Stories Hindi
😇 इसे कहते हैं सादगी 😇ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया. ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुन्दर देश है और उतने ही सुन्दर यहाँ के लोग.लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब में 20 तोले सोने की चैन गले में डालकर अपनी फरारी से कॉलेज जाता हूँ जबकि सभी लोग ट्रेन से जाते हैंआपका बेटा नसीर...दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला...बेटा, मैंने तुम्हारे अकाउंट में 20 मिलियन डॉलर डाल दिए है जाओ "तुम भी ट्रेन ले लो"।.. तुम्हारा बाप अल हबीबी 😝😂
Short Stories in Hindi
सिन्धी की पत्नी 👩 की तबियत बार बार खराब होती रहती थी। किसी ने उस पर कुछ रूपये वारने की सलाह दी । ताकि बला 👿 टले...सिन्धी ने अपनी पत्नी के सर पर 15/-₹ रुपए वारे । और फिर उन 15 रुपए में 35 रुपए और मिला कर अपने Jio मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज करवा लिया ।पत्नी : ये क्या क़ियां तुमने ? 🤔सिन्धी : तेरे पर वारे 15 में 35 मिलाकर रिचार्ज करवाने पर 35/-₹ रूपये का बैलेंस मेरे पास वापस आ गया।और तेरे ऊपर वारे गए 15 रूपये अम्बानी को चले गए। अब तेरी बला अम्बानी के सर पर। वो पैसे वाला है, इस बला को टालने की भी अपने आप व्यवस्था कर लेगा.. 😝
Read More Funny Hindi Stories: गज्जू हाथी की कहानी
अगर शादियों मे लिफाफे देते हैं तो बीमारी मे क्यों नही...🤔🤔 अब यदि ये सिस्टम चलन में आ जाये तो देखिए किस-किस तरह की बातें सुनने को मिलेंगी.उनके यहाँ बुखार आने पर हमने 101 दीये थे और हमारे यहाँ हार्ट अटैक आया तो उन्होंने सिर्फ 51 रूपये दीये😬हमारे लड़के को 21 रूपये में उनका पूरा परिवार देख गया. 😀संयुक्त परिवार वाले - हमारा तो एक में ही चलता है, अलग अलग थोड़ी हैं 😜अरे यार ये बताओ उनका बी पी बढ़ गया है, देखने जाना है, कितना दे दें 😜
Hindi Funny Stories
अश्लीलता नहीं, ज्ञान की बातप्राचीन इंग्लैंड में, लोग राजा की अनुमति के बिना सेक्स नहीं कर सकते थे. बच्चे की चाहत हो तो वे राजा की सहमति प्राप्त करने के बाद सेक्स कर सकते थे.जब वो लोग सेक्स करते थे तो उनके दरवाजे के उपर एक कार्ड लटका दिया जाता था जिस पर लिखा होता था:"राजा की सहमति के तहत व्यभिचार" "Fornication Under The Consent of King" (F.U.C.K.)तो शब्द 'FUCK' अस्तित्व में आया. किसी को पता था क्या...?🙂
एक शैतानी चुड़ैल ने 60 साल के हस्बैंड एंड वाइफ से कहा. मैं तुम दोनों की एक एक विश पूरी कर सकती हूँ.Wife - मैं अपने पति के साथ सारी दुनिया घूमना चाहती हूँ. चुड़ैल ने चुटकी बजायी और 2 टिकट्स आ गएफिर हस्बैंड से पूछा तुम बोलो क्या चाहते हो ??Husband :- मुझे अपने से 30 साल छोटी वाइफ चाहिए. चुड़ैल ने चुटकी बजायी और हस्बैंड को 90 साल का कर दिआ..Moral :- आदमी को याद रखना चाहिए के चुड़ैल भी औरत ही होती है . 😜😜
Funny Stories Hindi
कल्लु ने WhatsApp ग्रुप बनाया वो हर रोज़ रात को कुत्ते की फ़ोटो 🐶 और सुबह उठने पर बिल्ली की फ़ोटो 🐱 डालता था।किसी ने पूछा:- ऐसा क्युं करतें हो भाई ?तो कल्लु नें बताया:- रात को कुत्ता 🐕 इसीलिये हैं कि "रात को कोई भाग ना जाएं" और बिल्ली 🐈 इसीलिये कि "सुबह-सुबह बिल्ली रास्ता काटेंगी" तो कौन साला ग्रुप छोड़कर जायेगा ?😜😝😝
मैं दोपहर को बरामदे में बैठा था कि तभी एक अलसेशियन नस्ल का हष्ट पुष्ट लेकिन बेहद थका थका सा कुत्ता कम्पाउंड में दाखिल हुआ. मैंने उस पर प्यार से हाँथ फिराया तो वो पूँछ हिलाता खिड़की के पास अपने पैर फैलाकर बैठा और मेरे देखते देखते सो गया. करीब एक घंटे सोने के बाद कुत्ता बाहर निकला और चला गया.अगले दिन उसी समय वो फिर आ गया. खिड़की के नीचे एक घंटा सोया और फिर चला गया. उसके बाद वो रोज आने लगा. आता, सोता और फिर चला जाता.एक रोज मैंने उसके पट्टे में एक चिठ्ठी बाँध दी. जिसमें लिख दिया : आपका कुत्ता रोज मेरे घर आकर सोता है. ये आपको मालूम है क्या?अगले दिन जब वो प्यारा सा कुत्ता आया तो मैंने देखा कि उसके पट्टे में एक चिठ्ठी बँधी हुई है. उसे निकालकर मैंने पढ़ा.उसमे लिखा था : ये कुत्ता मेरे साथ ही रहता है लेकिन मेरी बीवी की दिन-रात की किटकिट, पिटपिट, चिकचिक, बड़बड़ के कारण वो सो नहीं पाता और रोज हमारे घर से कहीं चला जाता है.
Best Funny Stories Hindi
क्या मैं भी आ सकता हूँ ? 😝
लडके का रिश्ता लेकर एक परिवार लडकी वालों के घर पहुंचा
लडके के पिता ने बताया - हमारे लड़के के अंडर में 130 लोग हैं.. इतनी पावर है की जिसको चाहे रख सकता है या निकाल सकता है
लड़की वालों ने खुशी खुशी रिश्ते पक्का कर दिया. बाद में पता चला कि लड़का WhatsApp Group का Admin है.😝
एक शर्मनाक कड़वी सच्चाई...!!!नदी तालाब में नहाने में शर्म आती है, और स्विमिंग पूल में तैरने को फैशन कहते हैं..गरीब को एक रुपया दान नहीं कर सकते, और वेटर को टिप देने में गर्व महसूस करते हैं..माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीं दे सकते, और नेताओं को देखते ही वेटर बन जाते हैं..बड़ों के आगे सिर ढकने में प्रॉब्लम है लेकिन धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने को भी तैयार हैं..पंगत में बैठकर खाना दकियानूसी लगता है, और पार्टियों में खाने के लिए लाइन लगाना अच्छा लगता है..बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है, और गर्लफ्रेन्ड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हैं..गरीब की सब्ज़ियाँ खरीदने मे इन्सल्ट होती है औ शॉपिंग मॉल में अपनी जेब कटवाना गर्व की बात है..बाप के मरने पर सिर मुंडवाने में हिचकते हैं और 'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हैं...कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे एन्टीना कहते हैं और शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते हैं...किसानों के द्वारा उगाया अनाज खाने लायक नहीं लगता,और उसी अनाज को पॉलिश कर के कम्पनियाँ बेचें, तो क्वालिटी नजर आने लगती है...ये सब मात्र अपसंस्कृति ही नही, देश व समाज का दुर्भाग्य भी है..आपकी इच्छा हो तो शेयर करे अन्यथा कोई कसम बंधन नही है..
Best Funny Hindi Stories
खट पट यह उन दिनों की बात थी, जब हमारी नई नई शादी हुई थी. वाइफ पहली बार किचन में घुसी और खाना बनाने लगी। अचानक मुझे ख्याल आया कि रोटी बनाने वाला चकला बिल्कुल भी आवाज नही कर रहा। मगर यह कैसे सम्भव था?उसकी तीनो टाँगे कभी स्लेब पर टिकती ही नही थी। एक टांग छोटी होने से खट पट होती रहती थी। जैसे ही मै किचन में घुसा तो देखा, वाइफ आराम से रोटी बना रह थी और चकले की तीनो टांग अलग पड़ी थी। मैंने उससे पूछा, “यह क्या किया तुमने?”“कुछ नहीं ! यह ज्यादा खट पट कर रहा था तो मैंने इसकी तीनो टांग तोड़ दी, मेरा यही स्टाइल है।" उनका यह स्टाइल देखकर मेरी भी कभी खटपट करने की हिम्मत नही हुई। जो तीन तोड़ सकती है मेरे तो दो ही हैं। आज की नारी सब पे भारी चुप रहें - खुश रहें जनहित में जरी 😂😂😜
Read More Funny Short Stories in Hindi:
Post a Comment