![]() |
Husband Wife Jokes |
Funny Husband Wife Jokes in Hindi
Husband Wife Jokes in Hindi: यहाँ पर आपको “Husband Wife पर जोक्स और चुटकुले” का विशाल भंडार मिलेगा. यहाँ दिए गए सभी चुटकुले बहुत ही मजेदार हैं और यह आपको बहुत हसाएंगे. भारत में हस्बैंड वाइफ पर कटीले हास्य व्यंग बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं.
पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..? 😯😯पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू…!!! 😂 😂
"बीबी (मायके से) 📞--अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू 🐜फल रहा है ।।।🗿पति 😫(सिर पकड़ के)-- मेरा सारा खून तो तू👉 पी गई थी, मच्छर क्या रक्त दान"" करने आएगा??😂😂😜"..!!!जब भी कोई परेशानी आए ,बीवी की ओर देखिएऔर सोचिए .......🤔🤔क्या इससे बड़ी है?...!!!😂 😂
Hindi Funny Husband Wife Jokes
आज सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया और आंखें बंद करके सोचने लगा : 🤔1. कौन हूँ मैं?2. कहाँ से आया हूँ?3. क्यों आया हूँ?4. कहाँ जाना है?तभी किचन से Wife ki आवाज़ आई-“1. एक नम्बर के आलसी हो तुम,2. पता नहीं कौन सी दुनिया से आये हो,3. मेरा जिंदगी खराब करने।4. उठो और नहाने जाओ."मेरे चारों प्रश्नों का बिन मांगे उत्तर मिलने से मुझे संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो गई...!!!😂
इसे पढ़े: तीन तलाक का नुकसान
पत्नी : तुमने पढा ?अखबार में लिखा है कि ताजे आँकडों से पता चला है कि 25% महिलाये मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं"पति: "यह तो बहुत डरावना समाचार है"पत्नि : "क्यो?"पति: "इसका मतलब यह हुआ कि 75% महिलाएं बिना दवाइयाँ लिए घूम रही हैं...!!!👶😝😝
Husband Wife Jokes in Hindi
एक आदमी ने ग्रुप में पोस्ट डाली...मेरी शादी हो गयी...तुरंत...ग्रुप में कमेंट आयी .....अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को ग्रुप में मत डालो...!!!😉🤭😂
पति: मैडम, मैं बच्चे का Father हूं और यह मेरी धर्मपत्नी है।मैडम: आपको तो मैं जानती हूं, पर मैडम को आज पहली बार देखा है।💐पत्नी (शक की निगाह से): मैडम, आप मेरे पति को कैसे जानती हैं?🤔 यह तो पहली बार इस स्कूल में आए हैं।मैडम: मैंने इनको बच्चों की live classes में बच्चे के पीछे पोचा मारते हुए कई बार देखा है…!!!😰😭😂🙊
Funny Hindi Husband Wife Jokes
शादी शुदा आदमी
पत्नी:- आई लव यू ...
पति(धीरे से ):- आई लव यू टू ...
पत्नी :- अपसेट क्यों लग रहे हो .....?
पति:- बस यूं ही, बस थोड़ा सा मूड ऑफ था।
पत्नी:- दोस्तों के साथ तो बड़े खुश रहते हो ......और मेरे साथ ड्रामे ....?
पति (प्यार से ):- ऐसा कुछ नही है जानूं, तबियत थोड़ी सी ठीक नहीं है बस ......
पत्नी:- हां अभी दोस्त फोन करेंगे तो दो सेकेण्ड में तबियत ठीक हो जायेगी ...
पति:- अब दोस्त कहां से आ गए बीच में ....
मेरा मूड थोड़ा सा अपसेट है बस ....
पत्नी:- मेरे साथ ही तुम्हारा मूड अपसेट होता है.... दोस्तों के साथ एन्जॉय करते हो तो बड़े हंस हंस के फोटो खिंचवाते हो ...... कोई और चुड़ैल पसंद आ गयी होगी ....?
पति (थोड़ा सा हंसते हुए ):- कोई और चुड़ैल मतलब ... ?
तुम भी चुड़ैल हो क्या .... ?तुम भी ना कहां से कहाँं बात को ले जा रही हो ....
पत्नी:- आज सब क्लियर होगा ..!!
पति:- क्या क्लियर करना है....?जानू ...ऐसा क्या हो गया ...?
पत्नी(खुद कन्फ्यूज्ड ):- जब तुम खुद ही क्लियर नही हो .... तो तुम्हें कुछ पता नही जैसे ....छोड़ो अब मैं कुछ नही बोलूंगी ....
पति(मामले को सम्भालते हुए:- तुम्हें हुआ क्या है?
किस बात पे अपसेट हो, बताओ तो सही .....?
पत्नी:- तुम्हारी संगत ही खराब है .....
पति:- मगर मेरे साथ तो तुम रहती हो ....
पत्नी(गुस्से में):- बस अब बहुत हो गया ..... अब और नही ....
पति:- हुआ क्या है ये तो बताओ ....?
पत्नी:- हम अब साथ नही रह सकते ....
पति:- अब ये बात कहां से आई ....?
पत्नी:- मुझे तलाक चाहिए ....
पति:- ओके...
पत्नी(रोते हुए) :-हां हां यही चाहते हो ना तुम ... ताकि फिर तुम जो मर्जी कर सको ...
पति:- अरे तुमने खुद ही बोला अभी .... मैंने क्या गलत कहा ......?
पत्नी:- इतनी प्रोब्लम थी तो बोला क्यों नही .... मैं खुद ही बिना कुछ बोले चली जाती, तुम्हारी ज़िंदगी से ....?
पति(अपने बाल नोचते हुए):- अरे मुझे मेरी गलती तो बता दे .....
पत्नी:- वक्त आने पे पता चल जायेगी तुम्हें अपने आप ....
जब मैं चली जाउंगी .... चली जाउंगी ....
पति:- अच्छा तो मैं इंतजार करता हूं सही वक्त का ....
पत्नी:- तुम सीरियस कब होगे ?
पति:- तो क्या अब अस्पताल में भर्ती हो जाऊं, सीरियस होने के लिए .....?
पत्नी:- भाड़ में जाओ ....
पति:- मुझसे दुबारा बात मत करना ....
तीन घंटे बाद ....
पत्नी:- तुम्हें पता है ना मैं तुम्हारे बिना नही रह सकती जानू ...सॉरी आई लव यू ....
पति(सबकुछ भूलकर ):- ओके आई लव यू टू ....
पत्नी:- अच्छा तुमने बताया नही अपसेट क्यों थे ...?...!!!😂😂😂
Post a Comment